छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी सहित 152 नए पॉजिटिव, 2 की गई जान; नए साल में हर दिन मिल रहे 50 से ज्यादा संक्रमित …

बिलासपुर । बिलासपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 152 लोग पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही अपोलो अस्पताल में भर्ती 2 बुजुर्ग मरीजों की मौत हो गई है। जिले में संक्रमण का दर महज एक सप्ताह के दौरान ही 4.06 फीसदी पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों में ज्यादातर ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। संक्रमितों में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी और उनके परिवार के साथ ही डॉक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। पिछले 7 दिनों में ये संक्रमित मरीजों के मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ऐसे में अब कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंका जताई गई है।

कोरोना के बढते आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग का अमला भी सकते में आ गया है। ऐसे में कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सभी सरकारी व निजी कोविड अस्पताल को पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भर्ती कर तत्काल उपचार शुरू करने के लिए कहा है।

टिकरापारा निवासी 78 वर्षीय मुकुंद सेहलकर को कोरोना पाजिटिव होने पर 30 दिसंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था, जिनकी मौत बीते तीन जनवरी की रात साढ़े 10 बजे हो गई। इसी तरह CMPDI कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय प्रेम नारायण सिंह को कोरोना से संक्रमित होने के बाद 21 दिसंबर को अपोलो हास्पिटल में भर्ती किया गया था। मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को मिले नए संक्रमितों में 84 पुरुष और 68 महिलाएं हैं। इनमें एक परिवार ये 3 सदस्य से ज्यादा पॉजिटिव आए है। नए केस मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65 हजार 824 पर पहुंच गया है।

Back to top button