छत्तीसगढ़

मिस्टर भुआणा बनने पर रामकृष्ण सेठी को कॉलेज ने किया सम्मानित

हरदा। शासकीय स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर कॉलेज द्वारा रामकृष्ण सेठी को कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रभा सोनी व शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। रामकृष्ण ने मिस्टर भुआणा कंपटीशन में अपनी वेश-भूषा हरदा की संस्कृति को पूर्ण रूप से प्रस्तुत किया था। इसके लिए उन्हें मिस्टर भुआणा का खिताब 26 जनवरी की शाम कलेक्टर के द्वारा दिया गया।

कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी व्हीके बिछोतिया ने बताया की छात्र ने जिला स्तर पर लगातार 25 व 26 जनवरी को कॉलेज का नाम रोशन किया है।

मतदाता दिवस के उपलक्ष में भी रामकृष्ण ने नारा लेखन में प्रथम एवं वाद-विवाद विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।कॉलेज के शिक्षक विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज में कई कार्यक्रम करता है। रामकृष्ण राष्ट्रीय युवा संसद में भी पिछले वर्ष हरदा का नेतृत्व दिल्ली में कर चुका है।

शिक्षक बसंत सिंह राजपूत ने बताया कि छात्र नीमगांव निवासी है। वे कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम दर्ज करा चुका है। कॉलेज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है व ऐसे समस्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर है।

Back to top button