Uncategorized

प्रधानमंत्री किसान : एक करोड़ से अधिक किसानों की फंस सकती है 7वीं किस्त, जानें क्यों …

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे देशभर के 11 करोड़ 44 लाख किसानों को इंतजार समाप्त होने में अब चंद घंटे ही रह गए हैं, लेकिन इनमें से 4 करोड़ 71 लाख 68 हजार 619 किसानों का ही डेटा वैलिडेट हो पाया है।

23 दिसंबर तक 3 करोड़ 75 लाख, 73 हजार, 938 किसानों का FTO जेनरेट हो चुका है। यानी प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 1 करोड़ से अधिक किसानों की सातवीं किस्त लटक सकती है।

बता दें सातवीं किस्त का 2000 रुपया 25 दिसंबर से किसानों के खातों में आना शुरू हो जाएगा। हो सकता है सरकार फर्जी किसानों पर भी अपनी नकेल कस रही है। इस वजह से लिस्ट में से ऐसे किसानों को हटाया गया है।

बता दें योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या किस्त-दर-किस्त घटती जा रही है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक 23 दिसंबर तक पहली किस्त 10.65 करोड़ किसानों को मिली थी। दूसरी किस्त 10.36 करोड़, तीसरी 9.69 करोड़, चौथी 8.75 करोड़ और पांचवीं किस्त 7.66 करोड़ किसानों तक पहुंची, जबकि छठी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या केवल 6.19 करोड़ रह गई है। ऐसे में सातवीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या इससे कम रह सकती है।

Back to top button