रायपुर

छापे के साए में राजनीतिक घमासान तेज… मुख्यमंत्री का दिल्ली की ओर रूख

रायपुर। प्रदेश में आईटी के ताबड़तोड़ छापे से राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से मुलाकात कर आईटी के छापे और उसके बाद निर्मित स्थितियों को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

मालूम हो कि प्रदेश में चल रहे छापे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके कैबिनेट के मंत्री आपत्ति जता चुके हैं साथ ही इसके तौर तरीकों को सरकार को अस्थिर करने की कोशिस का गंभीर आरोप लगा चुके हैं। राज्य मंत्रीमण्डल के वरिष्ठ सदस्य रविंद्र चौबे ने छापे और बरामदगी को लेकर प्रेस को जानकारी नहीं देने पर भी सवाल उठाया है।

कुल मिलाकर छापे के मामले में केन्द्र व राज्य सरकार का पेंच भी सामने आने लगा है। कल राज्य पुलिस की ओर से भी छापेमारी में लगे अधिकारियों के वाहनों को पकड़े जाने का भी मामला सामने आया था जिसकी रिपोर्ट केन्द्र को की गई थी। उसके कुछ समय के बाद आयकर अधिकारियों का रूख मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों की ओर होने से यह मामला और भी गरमा गया है। राज्य के प्रशासनिक अफसर भी इस मामले में दुविधा की स्थिति में है, इसलिए मामले में किसी बड़े अधिकारी का कोई वक्तव्य नहीं आया है।

छापे के तौर तरीकों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से राय मशविरा कर आगे के कदम के बारे में कुछ तय कर सकते हैं। इसमें शीर्ष अदालत का रूख करना भी शामिल हो सकता है।

Back to top button