लेखक की कलम से

नव वर्ष के रंग में रंगा काव्य मंच …

सामयिक परिवेश तमिलनाडु अध्याय की मासिक गोष्ठी ओडियो के माध्यम से शनिवार 8 जनवरी 2022 3:00 बजे से प्रारंभ हुई.. काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि ममता महरोत्रा जो कि संस्था की संस्थापिका एवं प्रधान संपादक भी हैं उन्हीं के मार्गदर्शन में यह गोष्ठी हुई.. उन्होंने उद्बोधन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे प्रांत में जहाँ की भाषा तमिल है, वहाँ पर भी सामयिक परिवेश का परचम लहरा रहा है.. विशिष्ट अतिथि संस्था के संपादक संजीव कुमार मुकेश थे..

अध्यक्षता संस्था के सह संपादक श्याम कुवंर भारती ने की .. उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्था की साहित्यिक गतिविधियाँ एवं नई योजनाओं के बारे में अवगत कराया.. सरस्वती वंदना सुभाषिनी मालवीया ने की.. स्वागत भाषण सरला विजय सिंह ‘सरल’, मंच संचालन सीमा प्रताप एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मंजू रुस्तगी ने किया.. सौहार्दपूर्ण वातावरण में गोष्ठी संपन्न हुई।

गोष्ठी में भाग लेने वाले प्रतिभागी इस प्रकार हैं-

डॉ. मिथिलेश सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, अंजनी कुमार, डॉ. सत्येंद्र शर्मा, उषा टिबड़ेवाल, अशोक गोयल, विजय मोहन सिंह, श्याम कुंवर भारती, सरला, अन्नपूर्णा मालवीय, नम्रता श्रीवास्तव, बाल कवि नविका गोयल, रमा बहेड़, अल्पना सिंह, रमा कुंवर, स्नेहलता गुरुंग, डा. मंजू रुस्तगी, सीमा प्रताप, प्रतिभा जैन, डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन, ममता प्रीति श्रीवास्तव आदि ने नव वर्ष के अवसर पर एक से बढ़कर एक रचनाओं द्वारा समा बाँध दिया। कुल 23 प्रतिभागियों ने काव्य पाठ में भाग लिया।

Back to top button