छत्तीसगढ़

रबेली में कवि-सम्मेलन आयोजित, कवियों ने देशभक्ति रचनाओं ने बांधा समां

राजनांदगांव। श्रीराम पब्लिक स्कूल के संचालक रामशरण चंद्रवंशी के स्नेह आमंत्रण व वार्षिकोत्सव के अवसर पर रबेली में पहली बार कवि-सम्मेलन का आयोजन 29 फरवरी को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजनादगांव सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। शहीद नरेन्द्र शर्मा के गांव दुल्लापुर में रहने वाले युवा गीतकार प्रेमिश शर्मा ने वीणापाणी की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। कवि वीरेन्द्र चंद्रवंशी ने कविता की परिभाषा अपने छंद के माध्यम से बताया।

कवि पारसमणी शर्मा व दिनेश ठाकुर की ओज रचनाओं से पूरा पंडाल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। कामेडी किंग के नाम से मशहूर कवर्धा के कौशल साहू लक्ष्य ने अपने पैरोडी से खूब तालियाँ बटोरी। कवि प्रेमिश शर्मा ने जीवन दर्शन पर बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

बेमेतरा से आए शायर रुपेश पाण्डेय रकीब की गज़लों ने कवि सम्मेलन को नई ऊँचाई प्रदान करने का कार्य किया। कवि बृजकिशोर पाण्डेय ने अपनी रचनाओं से लोगों को वाह-वाह कहने पर मजबूर कर दिया। रात 11 बजे तक चले कवि-सम्मेलन का संचालन लोरमी से आए हास्य-श्रृंगार कवि संस्कार साहू ने अपने चुटीले अंदाज से अंत तक समां बांधे रखा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, नंदलाल चन्द्राकर, रामकुमार बंजारे, अमित चन्द्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, प्रमोद शुक्ला, रबेली सरपंच प्रतिनिधि दिनेश साहू, सुशील चेलक, हरीश तिवारी, शुभम शर्मा तथा आसपास के ग्रामीण व विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

Back to top button