छत्तीसगढ़बिलासपुर

लगातार दो दिन हुई छुट्टी तो एक अवकाश दिवस पर 2 घंटे खुलेगी ओपीडी, सरकारी अस्पतालों के लिए आदेश …

बिलासपुर । राज्य शासन ने सरकारी अस्पतालों के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक यदि दो दिन लगातार सरकारी छुट्‌टी पड़ रही है तो इनमें एक दिन दो घंटे के लिए ओपीडी खुलना अनिवार्य कर दिया गया है। सिम्स के मरीज सुबह होते ही अस्पताल पहुंचने लगे। इसके लिए मेडिसिन, सर्जरी, स्कीन, ईएनटी, टीबी चेस्ट सहित अन्य डिपार्टमेंट के डॉक्टर मौजूद रहे।

उन्होंने बारी बारी से मरीजों का इलाज किया। छुट्‌टी के दिन ओपीडी खुलने से मरीजों को काफी राहत भी मिली। एमएस डॉ. शेंडे का कहना है कि आगे भी यह व्यवस्था सुचारू रहेगी।

इसके तहत ही सिम्स में शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी खोली गई है। इस दौरान डॉक्टर मौजूद रहे और दो घंटे में 120 मरीजों की जांच हुई। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीरज शेंडे ने बताया कि उन्होंने आज सुबह से डॉक्टरों को उपस्थित होने का निर्देश दिया था।

Back to top button