छत्तीसगढ़

जुनाडीह में सोशल डिस्टेंस रखकर किया जा रहा पीडीएस चावल का वितरण

जुनाडीह (बलौदा) । विकासखण्ड बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनाडीह में शासन के मंशानुरूप अप्रैल एवं मई का चावल वितरित किया जा रहा है। पीडीएस राशन दुकान के सामने लोगों में दूरियां बनाए रखने के लिए 1 मीटर की दूरी पर घेरा भी बनाया गया है।

इससे पहले संचालक मनमोहन यादव की ओर से पहले दिन गांव में मुनादी कराई गई। साथ ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी गई। मुनादी के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि राशन सामग्री प्राप्त करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। राशन दुकान के सामने भीड़ ना बढ़े इसका भी ध्यान रखा गया है।

अलग – अलग वार्ड के लोगों को अलग-अलग दिन राशन सामग्री उठाव के लिए बुलाया गया है। ताकि वहां अनावश्यक भीड़ ना बढ़े और लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जा सके।

Back to top button