रायपुर

अब 7 अप्रैल तक बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें 7 अप्रैल तक बंद रहेगी। वाणिज्यकर आबकारी विभाग के अवर सचिव मरियानुस तिग्गा ने इस आशय का आज एक आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि पहले 23 मार्च से 31 मार्च तक के लिए शराब दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था।

आबकारी विभाग से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आज एक परिपत्र जारी किया गया। इसमें यह बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजनों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की देशी और विदेशी शराब दुकानें अभी बंद है। इसे 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक और बंद रखने का निर्णय शासन ने लिया है।

पूर्व में 23 मार्च से 31 मार्च तक शराब की दुकानों को बदं रखने का निर्णय लिया गया था। आज बंद की अवधि समाप्त हो रही है। इस नाते यह तय माना जा रहा था कि शासन शराब दुकानें खोलने या आगे और बंद रखने का निर्णय लेगी। यह आज 31 मार्च को होना था। इस आदेश से यह स्पष्ट हो गया कि केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लाक डाउन किया गया है, उसके हिसाब से यहां यहां निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं।

Back to top button