छत्तीसगढ़रायपुर

संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी ने कहा- कोरोना काल में पढ़ई तुहंर दुवार से छात्रों को मिली सुचारू पढ़ाई की सुविधा …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी ने राजनांदगांव जिले के ग्राम कोडेवड़ा में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पढ़ई तुहंर दुवार योजना से बच्चों को पढ़ाई से जोड़ा गया है। यह प्रशंसनीय और सराहनीय है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस कोरोना काल में भी बच्चो को सुरक्षित पढ़ाई से जोड़ने के उद्देश्य से पढ़ई तुंहर दुआर योजना चलाया जा रहा है। पढ़ई तुंहर दुआर योजना को और लाभदायक बनाने के उद्देश्य से मोहला विकासखंड में सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई रोचक और डिजिटल तरीके से हो सके। इसी कड़ी में उरवाही संकुल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुंजामटोला के प्राथमिक शाला कोडेवड़ा में भी ग्रामीणों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शाला में स्मार्ट टीवी लगा कर स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई। मंडावी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ग्राम कोडेवड़ा के मोहल्ला क्लास में शिक्षकों का सहयोग और नियमित क्लास लेने वाले शिक्षा सारथी अर्जुन कुमार, ललिता उसेंडी, कुमारी काजल मांझी, कुमारी शारदा आर्य को भी मुख्य अतिथि इन्द्रशाह मंडावी ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि मोहला ब्लॉक के कुल 260 शालाओं में स्मार्ट टीवी लग चुका है और बहुत जल्द शत प्रतिशत शालाओं में भी स्मार्ट टीवी लग जाएगा।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में  समाजसेवी संजय जैन, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गामिता लोनहारे, सरपंच राजेन्द्र कौरे, उपसरपंच चिम्मन मंडावी, मीना मांझी, उरवाही सरपंच, अजय राजपूत, राजेन्द्र देवांगन, खोमलाल वर्मा, मलेश मालेकर, शेख अफजल, किशनलाल यदु, सुरजीत सिंह ठाकुर, सदानंद शेंडे, ऐश्वर्य साहू, सुनील शर्मा, निज सचिव पीएस तरार, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सराधू राम उसेंडी, ग्राम पटेल जवाहर लाल बोगा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए स्कूल को 7100 रूपए  दान भी किये। वहीं दूसरी ओर शिक्षकगण राजकुमार यादव, शेख अफजल, लोकेश सिंह, सुनील शर्मा ने एक-एक हजार रूपए का सहयोग दिया है। शेष सहयोग संस्था के अन्य शिक्षकों ने किया है।

Back to top button