छत्तीसगढ़बिलासपुर

पंजाबी महिला संस्था ने गुरुनानक जयंती पर लंगर के पैकेट का किया वितरण …

बिलासपुर। प्रति वर्ष गुरुनानक का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जाता हैl सुबह से ही गुरुद्वारे मे कीर्तन दरबार एवं गुरु का अटूट लंगर लगाया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैंl लंगर बनाने एवं परोसने में साध- संगत के साथ आदर्श पंजाबी महिला संस्था का विशेष सहयोग प्रतिवर्ष रहता है। इस वर्ष करोना के संक्रमण के कारण शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समाज द्वारा सामुहिक रूप से पंगत में लंगर का आयोजन नहीं किया गयाl

संस्था की अध्यक्ष रूबी छाबड़ा ने बताया की संस्था द्वारा भोजन के पैकेट तैयार किए गए हैं जो सिम्स, पुराना बस स्टैंड, कल्याण कुंज वृद्धाश्रम, बसेरा वृद्धाश्रम  आदि स्थानों पर लंगर के पैकेट वितरित किए गए। इसमें अध्यक्ष रूबी कौर छाबड़ा, शशि आहूजा, सुनीता चावला, ललजीत कौर सलूजा, श्रद्धा खण्डूजा, ज्योति खण्डूजा, रूपसी कौर आजमानी, दीप कौर छाबड़ा, दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोरा तथा अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहाl

Back to top button