छत्तीसगढ़

पोरथा स्कूल में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन …

जांजगीर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पोरथा के व्याख्याता छबि राठौर उनन्त शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर से एमएड की शिक्षा प्राप्त कर लौटने के पश्चात विद्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करते ही कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा से जोड़ने के लिए आज 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस अवसर पर  आनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में  डा.राधाकृष्णन के जीवनी पर आधारित प्रश्नोतर के साथ साथ भारत के सामान्य ज्ञान, कोविड -19, विज्ञान, कंप्यूटर, भूगोल के प्रश्नोतर की गई। इस निःशुल्क क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों सहित आमजनों के सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना तथा महापुरूषों की जीवनियों व उनके महान कार्यों से आमजनों को अवगत कराना है। इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में संस्था के विद्यार्थियों बढ़चढ़ कर अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लिए। जिसका   परिणाम इस प्रकार रहा।

 

प्रथम स्थान -आर्यन मनहर कक्षा 12वीं

 

द्वितीय स्थान – जय कुमार कक्षा 12वीं

अनुराग कुमार कक्षा 12वीं

 

तृतीय स्थान। कु. रानी खान कक्षा 11वीं

कु .ज्योति कक्षा 12वीं

 

सभी विजेता को संस्था के प्राचार्य श्रीमती पी गबेल ने बधाई दिए हैं और कहा कि जिंदगी के पथ पर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहे। छबि राठौर ने कोरोना संकट काल के विषम एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में नित नए नवाचारी प्रयोगों के साथ अपना अधिक से अधिक समय देकर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ऑनलाइन जोड़ कर, उन्हे सही राह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

Back to top button