बिलासपुर

प्रार्थना के मूल में एक ही बात: देवेश

कौमी एकता पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा

बिलासपुर। सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव ने कहा कि प्रार्थना के मूल में एक ही बात है उस मूल तत्व को अपने जीवन के आचरण मे उतारें।

कौमी एकता पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होने उक्त बाते कही। 16 नवंबर को प्रार्थना सभा भवन में सर्वधर्म प्रार्थना और अहिंसा के विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें देवकीनंदन शाला की दृष्टि बाधित छात्राओं द्वारा गांधी भजन प्रस्तुत किया गया। स्काउट एवं गाइड के जिला प्रभारी कुशल कौशिक के द्वारा अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ लगभग 200 शालेय विद्यार्थीयो के साथ सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई। इसके बाद सिक्ख, क्रिश्चयन, मुस्लिम, हिन्दू, समुदाय के प्रतिनिधियों के द्वारा सर्वधर्म समभावना पर अपने अपने समुदाय के आदर्श व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत के रूप में सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव द्वारा बच्चो को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लेब के बच्चो को महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर आने के लिये उनके प्राचार्य, मार्गदर्शक शिक्षक के साथ सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा, सलीम काजी, निशिराज बर्डे, तविन्दर पाल सिंग अरोरा, आर एन हिराधर, पी दासरथी, संदीप चोपडे, मनोज वैद्य, अखिलेश मेहता, विभाग के प्राचार्य गण, शिक्षक, और लगभग 200 विद्यार्थी सम्मिलत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button