छत्तीसगढ़बिलासपुर

बीजा कोटवार ने 11 एकड़ सरकारी जमीन पर किया कब्जा, कलेक्टर ने खाली कराने का दिया आदेश ….

बिलासपुर । कलेक्टर जनदर्शन में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर बताया कि ग्राम के कोटवार वीरेंद्र रजक ने 11 एकड़ शासकीय भूमि को अपने नाम दर्ज करा लिया है और गांव में गुंडागर्दी करता है। ग्रामवासियों ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है। कलेक्टर ने कोटवार को हटाने के लिए एसडीएम तखतपुर को निर्देशित किया है। साथ ही सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को भी हटवाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनदर्शन में आए लोगों की समस्याओं को सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त कुछ आवेदनों का त्वरित समाधान किया, वहीं कुछ आवेदनों को टीएल में पंजीकृत करते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा दी। जनदर्शन में 133 मामलों की सुनवाई की गई है। करगीरोड कोटा की सुशीला साहू ने कोटा-रतनपुर मुख्य मार्ग चौड़ीकरण के लिए उनके अधिग्रहित भूमि का वास्तविक मुआवजा पांच वर्ष बाद भी प्राप्त नहीं होने पर आवेदन किया है।

कलेक्टर ने इसे टीएल में रखते हुए एसडीएम कोटा को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत घोरामार के सरपंच व ग्रामवासियों ने आवेदन पत्र देकर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले को टीएल में रखते हुए एसडीएम तखतपुर को जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम गढ़वट से आए एवसराम कश्यप ने दिव्यांग पेंशन देने का निवेदन करते हुए बताया कि उनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होते हुए भी दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रहा है।

कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में रखकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा को आवश्यक निर्देश दिए। सिरगिट्टी निवासी गायत्री यादव ने उनके नाती को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराने स्कूल में प्रवेश दिलाने का निवेदन किया। शीला आहुजा ने निराश्रित पेंशन बंद होने एवं पुराना पेंशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पेंशन राशि दिलाने के लिए आवेदन किया।

Back to top button