मध्य प्रदेश

पुरानी पेंशन व सस्ती बिजली, 500 में सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए महीना होगा कांग्रेस का चुनावी दांव

पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर हुई कांग्रेस वचन पत्र समिति ने लिया निर्णय

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर सोमवार को विधानसभा चुनाव में शामिल की जाने वाली घोषणाओं पर मंथन के लिए कांग्रेस वचन पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली, जिसमें विधानसभा चुनाव में शामिल करने वाले मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, महिला वोटर्स को ध्यान में रखते हुए 500 रुपये में सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने दिए जाने का निर्णय वचन पत्र में शामिल कर लिया गया है। जबकि अन्य प्रमुख मुद्दों पर अगली बैठक में निर्णय होगा।
बैठक के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तरूण भानोट ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वचन पत्र समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, जिसमें कमलनाथ द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं, जैसे 500 रू. में गैस सिलेण्डर, 1500 रू. महिलाओं को प्रतिमाह, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली योजनाएं तो शामिल की गई हैं। साथ ही कमलनाथ सरकार के दौरान की गई कर्ज माफी योजना, बिजली मुद्दें को लेकर कहा कि जैसे पहले बिजली के बिल कम से कम आते थे वैसे ही आयेंगे, जैसे विभिन्न प्रस्ताव वचन पत्र में शामिल होंगे। वहीं स्थानीय मुद्दों को दृष्टिगत रखते हुये कांग्रेस पार्टी हर जिले के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार करेगी।
गेम चेंजर होगा वचन पत्र : भनोट
भनोट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र गेमचेंजर साबित होगा। कांग्रेस के वचन पत्र में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है। पूर्व की अधिकांश जनहितेषी योजनाएं वचन पत्र में शामिल रहेंगी। गौशाला निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, किसान, धार्मिक स्थानों का उत्थान, सामाजिक परिवेश, रोजगार, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा आदि विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई। वचन पत्र ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्रामीण स्तर पर और शहरी क्षेत्र के लिए शहरी स्तर पर आवश्यकता अनुरूप अलग-अलग योजनाएं बनायी जायेंगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्रीगण सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, एनपी. प्रजापति, बाला बच्चन, अजीता वाजपेयी पाण्डेय, पारस सखलेचा, वचन पत्र समिति के सदस्य बीके. बाथम, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, सैयद जाफर आदि शामिल थे।

Back to top button