रायपुर

अब आईपीएस सूरज सिंह बनाए गए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के लिए पुलिस ओएसडी

रायपुर। आईएएस शिखा राजपूत को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए ओएसडी बनाए जाने के बाद आईपीएस सूरज सिंह को ओएसडी पुलिस बनाया गया है। ऐसी संभावना व्यक्त की गई है कि 12 फरवरी को जब जिला अस्तित्व में आने के बाद सूरज सिंह ही वहां के पहले एसपी होंगे।

छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग के उप सचिव मुकुंद गजभिये के हस्ताक्षर से आज यह आदेश जारी हुआ है। इसमे यह स्पष्ट किया गया है कि 2015 बैच के आईपीएस सूरज सिंह वर्तमान में एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा थे उनको वर्तमान पदस्थापना से स्थानांतरित करते हुए नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) पुलिस बनाया जाता है।

इस आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सूरज सिंह पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर में संबद्ध रहकर नवीन जिला के लिए संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं स्टाफ, फर्नीचर, वाहन, अभिलेख आदि के हस्तांतरण का कार्य करेंगे। ताकी नवगठित जिला प्रारंभ होने पर वहां पुलिस को कोई कठिनाई न हो।

Back to top button