मध्य प्रदेश

सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए महीना, 500 में सिलेंडर के वचन का प्रचार करेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई लांच करेंगे योजना, सभी जिलों में पत्रकारवार्ताएं

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन कांग्रेस विपक्ष में विधानसभा चुनाव में फायदा लेने के लिए महिलाओं से जुड़ी नारी सम्मान योजना शुरू करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रुपए महीने और 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा में प्रात: 11 बजे इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तत्काल बाद दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता प्रदेश भर में पत्रकारवार्ताएं करेंगे।

कमलनाथ की नारी सम्मान योजना चुनाव में महिलाओं का वोट लेने की मंशा से लागू की गई है। क्योंकि शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू करके 10 जून को महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए देेने की तैयारी कर ली है। ऐसे में विपक्ष में रहकर कांग्रेस की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के नाम गुमराह करना चुनावी रणनीत का हिस्सा हो सकता है। क्योंकि कांग्रेस नेता घर-घर जाकर महिलाओं से इस योजना के तहत फार्म भी भरवाएंगे। ऐसे में सवाल यह है कि विपक्ष में रहकर कांग्रेस महिलाओं को 1500 रुपए महीना कैसे देगी। हालांकि कांग्रेस ने इस योजना की जबर्दस्त प्रचार की तैयारी कर ली है। सभी प्रवक्ता एवं मीडिया टीम के पदाधिकारियों को 9 मई को पार्टी नेताओं के साथ जिलों में पत्रकारवार्ताएं करने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button