मध्य प्रदेश

भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पदभार संभाला: बोले- इंदौर की तर्ज पर भोपाल में भी चलेगा गुंडा अभियान

ड्रग्स और मादक पदार्थों पर लगाम लगाना भी रहेगी प्राथमिकताा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने आज बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे इंदौर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कुछ दिन पहले ही उनका तबादला किया गया है। गृह विभाग ने उनको इंदौर कमिश्नर से भोपाल पुलिस कमिश्नर पदस्थ करने के आदेश जारी किए। वहीं, भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर पुलिस कमिश्नर पदस्थ किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि ड्रग्स और मादक पदार्थों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी।

मादक पदार्थों पर कार्रवाई को लेकर हरिनारायण मिश्र ने कहा कि मादक पदार्थों की डिमांड और सप्लाई चेन पर प्रहार करने की टेक्नीक बनाएंगे। डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, सप्लाई चेन और डिमांड चेन को काटकर पूरे तरीक़े से खत्म करने का काम करेंगे। कमिश्नर ने कहा कि आने वाले समय में पूरे ड्रग्स कनेक्शन को तोड़ने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अपराधों के खिलाफ प्रवृति अलग होती है। महिला अपराधों के प्रति, बच्चों के प्रति, बुजुर्ग प्रति लगातार पुलिस संवेदनशील रहेगी। कई अपराध तकनीक के कारण हो रहे हैं, जिनका कलेवर बदल रहा है। 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर कमिश्नर थे। इससे पहले वह ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, खंडवा में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। मिश्र इंदौर एसएसपी, महू एसडीओपी और राज्यपाल के एडीसी भी रह चुके हैं। मिश्र ने पदभार संभालने बाद ही अधिकारियों के साथ भोपाल की कानून व्यवस्था की जानकारी को लेकर बैठक की। ज्ञात हो कि इंदौर में मिश्र ने भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ प्रहार अभियान चलाया, जिसे प्रदेश भर के आधिकारियों ने अपनाया।

नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पद संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक लेकर भोपाल की कानून व्यवस्था की जानकारी ली।

आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्र का जीवन परिचय एक नजर में…

बिहार सीवान के रघुनाथपुर के मूल निवासी हरिनारायण चारी के पिता माधवाचारी मिश्र (स्व.) सरकारी शिक्षक थे। पांच बहनों और दो भाई में हरिनारायण चारी मिश्र दूसरे नंबर के हैं। उनका जन्म 3 दिसंबर 1975 को हुआ था। कॉलेज करने के साथ ही हरिनारायण चारी मिश्र ने 1998 में पीसीएस की परीक्षा पास की और उत्तर प्रदेश में ट्रेजरी अधिकारी बन गए। इसके साथ ही वह सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करते रहे। 2001 में आईआरटीएस पास कर रेलवे अधिकारी बने। इसके बाद रेलवे की नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और एक साल बाद ही 2002-03 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। जिसमें उनको मध्य प्रदेश राज्य कैडर मिला। मिश्र को राष्ट्रपति पुलिस पदक, दुर्गम सेवा पदक 2010, आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक 2010, इंदारा गांधी सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्कार 2011 मिल चुके हैं।

Back to top button