मध्य प्रदेश

बेटे की करतूतों से तंग 77 साल के बुजुर्ग पिता ने की बेटे की हत्या

खून से सने कपड़ों में पहुंचा थाने, बोला- मैं झूठ नहीं बोलूंगा। भले ही आप मुझे फांसी पर चढ़ा दो

खरगोन। मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे की करतूतों से त्रस्त होकर एक 77 साल के बुजुर्ग पिता ने अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंचकर कहा कि, मैं झूठ नहीं बोलूंगा। भले ही आप मुझे फांसी पर चढ़ा दो, मैं मरने को तैयार हूं। वह पिछले 10 साल से मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहा था। यदि मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मार डालता।

पुलिस के मुताबिक मामला बड़वाह से 5 किलोमीटर दूर आगरवाड़ा का है। यहां के 77 साल के छतर सिंह पुत्र हीरालाल ने बुधवार को दोपहर 12.30 बजे अपने ही 40 वर्षीय बेटे राकेश की हत्या कर दी। इसके बाद खून से सने कपड़ों में खुद बड़वाह थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। छतर सिंह का अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। उसी दौरान राकेश बीच-बचाव करने पहुंचा तो उससे कहासुनी होने लगी। इसी बीच छतर सिंह ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी पड़ोसियों की मदद से बेटे को बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी पिता को अपने बेटे की हत्या का कोई अफसोस नहीं है। वह कहता रहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा। चाहे तो मुझे फांसी पर चढ़ा दो। मेरा बेटा मुझे 10 साल से जान से मारने की कोशिश कर रहा था। वह मेरे साथ ही रहता था। खाना भी खाता था, लेकिन मारपीट भी करता था। अत्यधिक शराब पीता था। मैं कब तक बर्दाश्त करता। सुबह भी मैं अपनी पत्नी को समझा रहा था, लेकिन वह बीच में आकर विवाद करने लगा। पहले मुझे उसने मारा, चाकू से वार किया। फिर मैंने उसे चाकू से मार डाला। छतरसिंह के मुताबिक वह अपनी पत्नी को भी बहुत गालियां बकता था, यही कारण की उसकी पत्नी भी काफी समय से उसके साथ नहीं रह रही थी। मैं उसे नहीं मारता तो वह मेरी जान ले लेता। मैं कब तक बर्दाश्त करता।

छतरसिंह के भी हाथ और गर्दन पर हैं चोटें

हत्या के बाद बड़वाह थाने पहुंचे छतर सिंह को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। उसके भी हाथ और गर्दन पर कट के निशान हैं, वहीं उसे चेहरे पर काफी सूजन है। हत्या के बाद अपने बेटे को खो चुकी बुजुर्ग मां ने पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है। जबकि, बेटे की हत्या के आरोपी पिता को अपने किए का कोई अफसोस नजर नहीं आया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button