मध्य प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष के रानी कमलापति को लेकर दिए बयान पर सीएम शिवराज का पलटवार

सीएम ने सोनिया गांधी से जवाब मांगते हुए कांग्रेसियों से कहा- एक ही खानदान का नाम जपने वालों एक प्रतापी और बलीदानी गोंड रानी का अपमान तो मत करो

भोपाल। अंबेडकर जयंती के दिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह द्वारा रानी कमलापति को लेकर दिए गए बयान पर रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी से जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री यहां स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद सब महापुरुष और क्रांतिकारियों को महिमामंडित करने का उनके बलिदान को, उनके कामों को सामने लाने का प्रयास चल रहा है। और इसलिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया। केवल एक खानदान का नाम जपने वालों… कम से कम हमारी गौरव, आदिवासी भाई बहनों की गौरव और महिला रानी कमलापति का अपमान तो मत करो। तुमने तो उनके नाम पर कुछ किया नहीं, आज बीजेपी की सरकार कर रही है तो तकलीफ हो रही है। मैडम, सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या वह रानी कमलापति को जानती हैं, क्या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है? यह अपमान प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। एक प्रतापी महिला जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया, उनका अपमान है। हमारी संस्कृति, जीवन मूल्यों और परंपराओं का अपमान है। इस अपमान को प्रदेश और देश भी सहन नहीं करेगा।

सीएम बोले- रानी कमलापति ने जल समाधि लेकर दिया था बलिदान

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस तो केवल एक ही नाम जानती है। गांधी-नेहरू खानदान के अलावा कोई महापुरुष हुआ ही नहीं। मुझे आश्चर्य है कि रानी कमलापति अंतिम हिंदू शासक और भोपाल की गोंड रानी थीं। स्वाभिमानी और स्वधर्म पर मरने वाली थीं। उन्होंने सुशासन दिया और उनको जब लगा कि दोस्त मोहम्मद खान की सेना जो छल-कपट से जीत जाएगी तो उन्होंने यहां के छोटे तालाब में जल समाधि ले ली थी। छोटे तालाब-बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गूंज सुनाई देती है। हम तो बचपन से पढ़ते थे ‘ताल तो भोपाल ताल बाकी सब तलैया रानी तो रानी कमलापति’ यहां के बच्चों ने पढ़ा है। कमला पार्क किसके नाम पर रखा गया है कांग्रेस बताए? कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों का देश के बाकी महापुरुषों का सम्मान ही नहीं किया। नेहरू जी, इंदिरा जी, राहुल जी बस…।

यह कहा था नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने…

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। इस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति ली है। यह वीडियो अंबेडकर जयंती के दिन भिंड में किसी कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इसे भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष द्वारा कहे गए इतिहास के तथ्यों पर सवाल उठाए हैं। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मंच से कह रहे हैं कि यह लोग दोबारा राजा-महाराजा का राज लाना चाहते हैं। भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति कर दिया। जो नाम हमने सुने नहीं, उनको ढूंढ़-ढूंढ़ कर उनका नाम स्थापित कर रहे हैं। यह राजा-रानी जिन्होंने दलितों, शोषितों पर लगातार अत्याचार किए, उनका महिमामंडन का काम कर रहे। भिंड में अंबेडकर जन्मदिवस के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मंच से सिंधिया परिवार पर निशाना साधा और कहा कि सिंधिया ने भिंड के भदौरिया (ठाकुर) और दलितों की हत्या कर दी थी। इटावा में खजाना लूटने के बाद ठाकुरों और दलितों की सिंधिया ने हत्या की थी।

Back to top button