छत्तीसगढ़

नगर निगम कोरबा की सड़क बनाने उसके ही लगाए 4000 पौधे नष्ट कर अवैध मिट्टी खनन

जांच करेंगे, पुष्टि होने पर होगी कड़ी कार्यवाही: आयुक्त

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । नगर पालिक निगम कोरबा के सड़क निर्माण के लिए नगर निगम के ही रोपे गए 4000 से अधिक पौधों को जड़ से निकालकर मिट्टी का अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है। वन विभाग और खनिज विभाग सहित नगर निगम अब जांच और कार्यवाही की बात कर रहे हैं।

नगर पालिक निगम कोरबा करीब 36 करोड़ रुपयों की लागत से अप्पू गार्डन से लेकर हसदेव बर आज तक सड़क निर्माण करा रहा है। इस कार्य का ठेका गुजरात की एक कंपनी बैक बोन को दिया गया है। ठेका कंपनी करीब 1 वर्ष से सड़क निर्माण का कार्य कर रही है। इस दौरान सड़क में बड़ी मात्रा में मिट्टी का भराव किया गया है। आरोप है कि ठेका कंपनी ने कोहड़िया गांव के निकट लगभग 5 एकड़ क्षेत्रफल के भूखंड से मिट्टी का खनन कर सड़क निर्माण में उपयोग किया है। इस भूखण्ड पर नगर पालिक निगम कोरबा पिछले बीस वर्षों से  पौधा रोपण करता रहा है। मिट्टी उत्खनन के लिए ठेका कंपनी ने करीब 4000 पौधे जड़ सहित निकालकर नष्ट कर दिया है। कोरबा वन मंडल के बालको नगर वन परिक्षेत्र के रेंजर एलडी पात्रे ने बताया है कि डेढ़ से 2 हेक्टेयर जमीन पर मिट्टी खनन हुआ है। इस भूमि पर नगर पालिक निगम कोरबा वर्ष 2001 से पौधारोपण करता रहा है। उन्होंने बताया कि डिप्टी रेंजर को जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट मांगी गई है।

उधर खनिज विभाग कोरबा के उपसंचालक एसएस नाग ने बताया है कि अवैध मिट्टी खनन की मौखिक सूचना उन्हें मिली है। कोरबा में किसी भी कंपनी को मिट्टी खनन के लिए रायल्टी पर्ची जारी नहीं की गई है। मिट्टी का उत्खनन अवैध है। इस संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त राहुल देव ने कहा है कि अवैध उत्खनन की जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button