मध्य प्रदेश

एमपीपीएससी परीक्षा:  सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए 4 जून को होगी परीक्षा

नहीं होगी ऋणात्मक मार्किंग, 36 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा चार जून को आयोजित होगी।

इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (सेट-2022) की घोषणा कर दी गई है। 2022 में होने वाली यह परीक्षा 2023 में आयोजित करवाई जा रही है। 36 विषयों के लिए होने वाली परीक्षा 4 जून को आयोजित होगी। पीएससी के अनुसार परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। कुल परीक्षा 300 अंकों की होगी।

अधिकृत जानकारी के अनुसार पहला प्रश्नपत्र शिक्षण और शोध अभिवृत्ति का होगा। यह सभी विषयों के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा उसमें 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के दो अंक होंगे। इसी तरह दूसरा प्रश्नपत्र संबंधित विषय का होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के दो अंक होंगे। परीक्षा आफलाइन पद्धति से होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में किसी प्रकार का ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। इस बीच अभ्यर्थियों ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग रखी है।

दरअसल अलग-अलग विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक भर्ती के आवेदनों की अंतिम तिथि मई में समाप्त हो रही है, जबकि सेट जून में होगी। सेट के अंकों को इस भर्ती में अनिवार्य योग्यता के तौर पर शामिल किया गया है। अभ्यर्थियों के अनुसार सेट 2022 में होना थी। शासन और पीएससी इसे करवाने में एक वर्ष लेट है। ऐसे में सेट का लाभ तब ही मिल सकेगा जब सहायक प्राध्यापक के आवेदन इस परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जमा करवाए जाएं।

अभ्यर्थी पीएससी को ज्ञापन सौंप रहे हैं कि सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख सेट का रिजल्ट आने तक आगे बढ़ा दी जाए। पीएससी ने फिलहाल सहायक प्राध्यापकों के आवेदनों की तिथि में किसी तरह के परिवर्तन का आश्वासन नहीं दिया है। आयोग का कहना है कि दोनों प्रक्रियाएं व परीक्षा अलग-अलग है। हालांकि माना जा रहा है आवेदनों की तारीख उच्च शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद आगे बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि शासन व खुद ही सेट के आयोजन में लेट हुआ है।

Back to top button