मध्य प्रदेश

इंदौर में अब दूसरा रोबोट भी संभालेगा ट्रैफिक, स्कीम-114 के चौराहे पर लगाया

एक्रोपोलिस कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाया गया है यह रोबोट

इंदौर। शहर में चौराहे पर ट्रैफिक संभालने के लिए दूसरा रोबोट तैयार किया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन स्थल के समीप ही यह रोबोट लगाया जा रहा है। एक्रोपोलिस कॉलेज के छात्रों द्वारा यह रोबोट बनाया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव इस रोबोट का शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है कि रिंग रोड के एक चौराहे पर इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा बनाया गया इसी तरह का रोबोट लगाया गया है। यह रोबोट ही इस चौराहे पर ट्रैफिक संभालता है। इस वजह से इस चौराहे को रोबोट चौराहा के नाम से ही जाना जाता है। शहर में दूसरा रोबोट ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के पास के चौराहे का ट्रैफिक संभालेगा। इसे एक्रोपोलिस कॉलेज के बीई मैकेनिकल ब्रांच के करीब 10 छात्रों ने एक माह में तैयार किया है। इसे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर से निरंजनपुर की ओर जाने वाले स्कीम-114 के चौराहे पर लगाया गया है।
चार लाख रुपए की लागत आई बनाने में
इस ट्रैफिक रोबोट के निर्माण पर करीब चार लाख रुपये खर्च हुए हैं । पांच साल तक कॉलेज प्रबंधन द्वारा ही इस ट्रैफिक सिग्नल का मेंटेनेंस किया जाएगा। कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाया गया एक ऐसा ही रोबोट 2018 में इंदौर एयरपोर्ट परिसर में लगाया गया था। यह रोबोट भी एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों का स्वागत करेगा। रोबोट के अंदर से आवाज आएगी ‘आपका इंदौर में स्वागत है’।

Back to top button