बिलासपुर

संभागीय कोरोना अस्पताल का विधायक शैलेश पांडेय ने किया निरीक्षण

बिलासपुर।  कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए बिलासपुर में एक सौ बिस्तर का अस्पताल बनाया गया है। इसमें बिलासपुर संभाग के कोरोना पीड़ितों को रखा जा सकेगा। छत्तीसगढ़ में अभी सर्वसुविधायुक्त अस्पताल एम्स है। इसके बाद रायपुर में ही माना में एक सौ बिस्तर का अस्पताल तैयार किया जा चुका है।

बिलासपुर में ऐसे तो कोरोना नियंत्रण में है। यहां एक-दो पॉजीटिव पाए गए वह भी ठीक हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगातार यह अलर्ट जारी किया है कि आने वाले छह महीनों तक कोरोना को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी कल दिल्ली बुलेटिन से खास बातचीत में यह बताया कि आने वाले छह माह तक छत्तीसगढ़ के लोगों को सावधान रहना होगा। सरकार से लगातार मिल रहे निर्देश के तहत ही अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जा रहा है। बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय इस दिशा में ज्यादा गंभीर हैं। वे लगातार मेडिकल कॉलेज सिम्स का निरीक्षण करते आ रहे हैं।

जिला अस्पताल परिसर में सौ बिस्तर का एक कोरोना सेंटर तैयार किया गया है। जिसमें तीन आईसीयू सहित प्राइवेट रूम की भी व्यवस्था है। इसे संभागीय कोरोना सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना के जो भी पॉजीटिव पाए गए हैं उनको इलाज के लिए एम्स में भेजा गया है। बिलासपुर में तैयार किए जा रहे यह सेंटर इमरजेंसी के तौर पर है। सरकार का यह मानना है कि कोरोना के संक्रमण के हिसाब से अप्रैल माह का अंतिम सप्ताह और मई माह का प्रथम सप्ताह महत्वपूर्ण है। इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरुरत होगी। संभागी कोरोना सेंटर में आज विधायक पांडेय ने चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और जरुरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रतिनिधि पंकज सिंह भी साथ थे।

Back to top button