छत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क किनारे जीवन यापन करने वालों को अंकिता दे रही है मास्क …

बिलासपुर। समय-समय पर लोगों को जागरूक करने वाली शिक्षिका व समाजसेविका अंकिता पांडे इन दिनों शहर में उन लोगों को मास्क पहनाने का काम कर रहीं हैं, जिसकी ओर आमतौर पर लोगों का ध्यान नहीं जाता। सड़क किनारे भीख मांगने वाले लोगों को मास्क पहनाकर कोरोना से बचने की जानकारी दी।

दिल्ली बुलेटिन से बातचीत में अंकिता ने कहा समाज को सुरक्षित रखने का कार्य केवल शासन-प्रशासन और पुलिस का ही नहीं बल्कि मेरा, आपका, हम सब का भी कर्तव्य है। जब भी मैं किसी काम से बाहर निकलती हूं तब अपने पर्स में 12-15 मास्क रख लेती हूं। रास्ते में मुझे कोई भी बिना मास्क का दिखता है, खासकर गरीब तबके के लोग और मासूम बच्चे तो उन्हें मैं मास्क पहनाकर और कोविड-19 के बारे में जानकारी देकर आगे बढ़ती हूं। ताकि हर कोई इस बीमारी से बच सकें।

भगवान ने हमें इतना सामर्थ्य दिया है कि हम कुछ लोगों की मदद कर सकें। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप जहां पर हैं आप भी समाज को कुछ सहयोग प्रदान करें।

Back to top button