Uncategorized

रावी नदी में पाकिस्तान से भेजा गया ड्रग्स बीएसफ के कब्जे में, 60 पैकेट में बंद थे नशीली पदार्थ

नई दिल्ली। भारत की सीमा की रखवाली करने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने रावी नदी की लहरों से ड्रग्स और नारकोटिक्स की बड़ी खेप बरामद की है। पाकिस्तान के ड्रग्स स्मगलरों ने ड्रग्स की इस खेप को मजबूती से बांधकर रावी नदी की लहरों पर छोड़ दिया था। ड्रग्स की ये खेप लावारिस बहती हुई भारत की सीमा में आ गई थी। यहां पर इसे भारतीय स्मगलर अपने कब्जे में लेने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ की नजर इस पर पड़ी गई।

  नदी के सन्नाटे में ड्रग्स की स्मगलिंग  

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि रात 2 बजकर 45 मिनट पर पंजाब में नांगली घाट के पास पेट्रोलिंग कर रही एक बोट नाका पार्टी ने महसूस किया कि नदी की लहरों पर एक बड़ा सा पैकेट बहता आ रहा है।

  रावी नदी से स्मगलिंग  

ये पैकेट पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहा था। तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग टीम ने नदी की लहरों पर बह रहे इस पैकेट को सीज कर लिया और इसे नदी के किनारे तक ले जाए। जब इस पैकेट को खोला गया तो इसमें ड्रग्स, हेरोइन के 60 पैकेट थे। बीएसएफ इन पैकेट्स की जांच करवा रही है।

बता दें कि पंजाब की ओर से पाकिस्तान दवाइयों की लगातार स्मगलिंग करता रहा है। पंजाब से भारत में प्रवेश कर रहे कई स्मगलरों को बीएसएफ ने मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button