छत्तीसगढ़बिलासपुरलेखक की कलम से

मनीष दत्त के कृति और व्यक्तित्व पर व्याख्यान व श्रद्धांजलि सभा 21 को …

बिलासपुर। काव्य भारती कला संगीत मंडल संस्थापक दादा मनीष दत्त की प्रथम पुण्यतिथि पर 21 फ़रवरी दिन रविवार को स्मरण दिवस व बसंत उत्सव के रूप में मानने का फैसला लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कार्यक्रम में विख्यात रंगकर्मी, संगीत निर्देशक मनीष दत्त के जीवनी में उनके सहयोगी साथी व बुद्धिजीवी प्रकाश डालेंगे।

काव्य भारती कलासंगीत मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि संस्था के सभी प्रमुखजनों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि संस्था के सदस्य सामूहिक रूप से दादा की पुण्यतिथि में याद करेंगे। कल 21 फ़रवरी रविवार को सुबह 10 बजे बाजपेयी निवास स्थित पीछे गार्डन, विकाश नगर 27 खोली में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में मनीष दत्त के शिष्य उनके प्रिय गीतों की संगीत मय प्रस्तुति के साथ, बसंत गीतों का गायन कर स्मरण करेंगे। अंत में संस्था के सदस्य एक साथ वार्षिक स्नेह भोज करेंगे।

Back to top button