मध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुई हिंसक झड़प का मामला:  पुलिस ने 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की, 2 लोग गिरफ्तार…

भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्षों के कुल 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक झड़प के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए थे।

तेजाजी नगर पुलिस थाना के प्रभारी आर।डी कानवा ने सोमवार को बताया कि एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराए जाने के बाद भड़काऊ नारेबाजी को लेकर हुई झड़प के संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दोनों मामले आईपीसी की धारा 147 (बलवा) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पहली प्राथमिकी में 19 आरोपियों के नाम हैं, जबकि दूसरी प्राथमिकी में पांच नामजद आरोपी हैं। घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों के अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र के बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए, जिसकी प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी कर रहे व्यक्तियों पर पथराव कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए थे। उन्होंने बताया कि झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पाया गया था।

Back to top button