मध्य प्रदेश

इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम, मैच से पहले खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने चिलचिलाती धूप में बहाया पसीना, आज से आस्ट्रेलियाई टीम भी करेगी अभ्यास

इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इंदौर आ चुके हैं। रविवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होलकर स्टेडियम पहुंच कर मैच का अभ्यास भी किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को इंदौर आएंगे। 1 मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया टीम के बीच यहां होलकर स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों टीमें मैच के लिए इंदौर पहुंच चुकी हैं। रविवार को टीम के कोच राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेने के साथ ही मैदान पर पिच का जायजा लेते भी दिखे। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी रविवार दोपहर को इंदौर पहुंची। आज सोमवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करेंगे।

विराट कोहली सुबह साढ़े दस बजे ही स्टेडियम पहुंच गए और करीब पौन घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। दो बजे वे स्टेडियम से रवाना हो गए, लेकिन भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने तेज धूप में पसीना बहाया। कुछ खिलाड़ियों ने फिल्डिंग की प्रेक्टिस के साथ कैच भी पकड़े। केएल राहुल, शुभमन गिल सहित कई खिलाडी देर तक अभ्यास करते रहे। रविवार दोपहर तक आस्ट्रेलिया की टीम इंदौर नहीं पहुंची। इस ट्राॅफी के दो मैच भारत ने जीते है। वैसे इंदौर के होलकर स्टेडियम का इतिहास रहा है कि यहां भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। अपने चेहते खिलाड़ियों को देखने के लिए कई क्रिकेटप्रेमी भी स्टेडियम पहुंचे और अभ्यास देखा। उधर होटल के बाहर भी खिलाडि़यों को देखने के लिए भीड़ जुटी रही। सबसे ज्यादा प्रशंसक विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को देखने के लिए खड़े थे।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के 99% टिकट बिक चुके

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच को लेकर इंदौरियों में जबरदस्त उत्साह है। इंदौर के होलकर स्टेडियम की क्षमता 27 हजार दर्शकों की है। मैच के 99% टिकट बिक चुके हैं, बचे टिकट भी आने वाले दो दिनों में बिकने का अनुमान है

2019 में इंडिया-बांग्लादेश मैच में बिके थे 16 हजार टिकट

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2019 में इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में 16 हजार टिकट बिके थे, लेकिन इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है, इसलिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। इंदौरियों में क्रिकेट मैच को लेकर हमेशा ही दीवानगी रहती है, चाहे टी-20 हो, वनडे या टेस्ट मैच हो। यही वजह है कि इस बार मैच के 99% टिकट बिक चुके हैं।

भारतीय स्पिन अटैक से ऑस्ट्रेलिया प्लेयर खौफ में

इस दौरे में इंडिया के स्पिन अटैक का ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों में खौफ साफ नजर आ रहा है। वे स्पिनर्स के सामने फेल साबित हुए हैं। पिछले दो टेस्ट मैच में इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने 42 विकेट चटकाए हैं। इसमें रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 17 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 14 विकेट हासिल किए हैं। अक्षर पटेल को केवल 1 विकेट ही लिया है। अब देखना ये होगा कि होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर स्पिन अटैक का सामना कैसे करते हैं। हालांकि, आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए स्पिन अटैक के खिलाफ खास प्लॉन तैयार किया है।

इंडिया जीती तो बनेगा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड

यदि, तीसरे मैच को टीम इंडिया जीत लेती है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। साल 2021 में भी टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। तब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया हार गई थी।

यहां अश्विन साबित हो सकते हैं और भी खतरनाक

मौजूदा सीरीज में अब तक हुए दो मैच में अश्विन 14 विकेट हासिल कर चुके हैं, लेकिन होलकर की पिच पर उनके आंकड़े और भी डराने वाले हैं। इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन ने 2 मैच की 4 इनिंग में 12.50 की औसत और 3.14 की बेजोड़ इकोनॉमी से 18 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2 बार 5-5 विकेट जबकि एक बार 10 विकेट हासिल किए हैं। इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिमाग में टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन का डर सबसे ज्यादा घर किए हुए है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ले चुकी है ‘डुप्लीकेट’ अश्विन की मदद

ऑस्ट्रेलिया टीम स्पिनर आर अश्विन से निपटने के लिए आर अश्विन का ‘डुप्लीकेट कहे जाने वाले गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले 21 साल के महीश पीठिया की मदद ले चुकी है। महीश ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सीरीज के पहले बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप में नेट प्रैक्टिस करवाई है। महीश पीठिया अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं। जिस तरह अश्विन की गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी परेशान करती है, उसी तरह महीश की गेंद को भी बाएं हाथ के बल्लेबाज जल्दी पढ़ नहीं पाते हैं।

यहां होलकर में खूब चला है कोहली का बल्ला…

इंदौर के होलकर स्टेडियम में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खूब चला है। मौजूदा भारतीय टीम की बात करें तो इस मैदान पर उनसे अधिक रन कोई नहीं बना सका है। उन्होंने यहां 2 टेस्ट की 3 पारियों में 76 की औसत से 228 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक लगाया है। वहीं, 211 रन की बड़ी पारी खेली है। अपने कॅरियर में टेस्ट मैच में वे अब तक 27 शतक जड़ चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन भी पूरे हो गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने भी 196 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। हालांकि, विराट कोहली का मौजूदा सीरीज की 3 पारियों में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। नागपुर में उन्होंने 12, जबकि दिल्ली में 44 और 20 रन बनाए।

लाल मिट्‌टी की पिच पर खेला जाएगा मैच

टीम इंडिया का इंदौर में रिकॉर्ड अच्छा है। यहां मैच लाल मिट्‌टी वाली पिच पर कराए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में होलकर स्टेडियम में स्पिन और बाउंस दोनों देखने को मिल सकता है। पिच को लेकर संजय जगदाले कह चुके हैं कि इंदौर में दो तरह के विकेट हैं। लाल मिट्‌टी और काली मिट्‌टी। काली मिट्‌टी के विकेट की तुलना में लाल मिट्‌टी के विकेट पर बाउंस ज्यादा होता है, विकेट तेज रहता है और बाद में जाकर स्पिन भी होता है। संजय जगदाले के अनुसार स्पिन तो काली मिट्‌टी पर भी होता है, लेकिन धीरे होता है, बॉल कम बाउंस होती है और बॉल बैट-पैड होकर कैरी कम होता है। लाल मिट्‌टी के विकेट पेस बॉलर को भी मदद करते हैं। ये बेट्समैन के लिए ही अच्छे होते हैं और चौथे-पांचवें दिन स्पिन भी होती है, जो कि एक टिपिकल अच्छे विकेट की साइन होती है।’

द्रविड पहुंचे 56 दुकान, पोहा-जलेबी का लिया लुत्फ

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल शनिवार रात को इंदौर आए। द्रविड़ के कई रिश्तेदार इंदौर में रहते हैं। रविवार सुबह वे उनसे मिले और नाश्ते का लुत्फ लेने 56 दुकान भी गए। यहां पोहे, जलेबी का नाश्ता किया।

Back to top button