Uncategorized

टी10 लीग के 27 वें मुकाबले में इंग्लैंड बल्लेबाज कोलहर कैडमोर ने 39 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली…

नई दिल्ली। अबु धाबी टी10 लीग के मौजूदा संस्करण में कई शानदार और ऐतिहासिक परफॉर्मेंस देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को डेक्कन ग्लैडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच हुआ 27वां मुकाबला भी जुड़ गया। इस मैच में डेक्कन की तरफ से इंग्लैंड के बल्लेबाज कोहलर कैडमोर ने 39 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली और लीग के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर बना डाला। अबु धाबी टी10 लीग का ये पांचवा संस्करण है। 2017 में इस लीग का पहला सीजन आयोजित हुआ था। प्रत्येक सत्र में किस खिलाड़ी ने एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाया था उनके नाम इस प्रकार हैं:-

  1. सीजन-4 (2020) : निकोलस पूरन-89
  2. सीजन-3 (2019) : क्रिस लिन-91
  3. सीजन-2 (2018) : एलेक्स हेल्स-87
  4. सीजन-1 (2017) : ल्यूक रॉन्ची-70

इसके अलावा बुधवार को आयोजित इस मुकाबले में कैडमोर के 96 रनों के बाद श्रीलंका के गेंदबाज ने पंजा मारकर बांग्ला टाइगर्स को बैकफुट पर ला दिया था। आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के लिए खेले वानिंदु हसरंगा ने इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और महज 8 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर लिए।

इन शानदार प्रदर्शनों की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 62 रनों से हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए डेक्कन ने निर्धारित 10 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बनाए थे। जवाब में टाइगर्स की टीम 8.3 ओवर में 78 रनों पर ऑलआउट हो गई।

रहमनुल्लाह के तूफान में चेन्नई के उड़े होश

वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो दिल्ली बुल्स ने द चेन्नई ब्रेव्स को हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। अफगान बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की 16 गेंद पर 57 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। इस पारी में गुरबाज ने 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले खेलते हुए चेन्नई ने निर्धिारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने महज 4.1 ओवर में ही बिना विकेट खोए 81 रन बना लिए। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई अभी भी 10 में से 9 मुकाबले हारकर आखिरी स्थान पर है। वहीं डेक्कन की टीम 10 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है।

Back to top button