छत्तीसगढ़रायपुर

वरिष्ठ कांग्रेसी शहीद विद्याचरण की मनाई गई जयंती

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । छग संघर्ष परिषद द्वारा अविभाजित मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री एवम् स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रविशंकर शुक्ल एवम् वरिष्ठ कांग्रेसी एवम् शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती नगर निगम उद्यान, निगम मुख्यालय के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।

उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यछ शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रविशंकर शुक्ल का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण स्थान था। उस दौर में महात्मा गांधी उनके निवास आये थे और आंदोलनों की रणनीति बनाये थे। मुख्यमंत्री के रूप में कृषि, शिछा, उद्योग, चिकित्सा आदि सर्वांगीण छेत्र में उन्होंने चहुंमुखी विकास कराया।

शहीद विद्याचरण शुक्ल का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भैया ख्यातिलब्ध नेता थे। उनके केन्द्रीय मंत्रित्वकाल में छग का विकास हुआ। कई स्टेडियम, सूचना प्रसारण विकास, रोजगार आदि के क्षेत्र में उनके किये गये कार्यों को हम सदैव याद करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, दौलत रोहड़ा, प्रमोद चौबे, सुरेश उपाध्याय, उदयभान चौहान, सुंदर जोगी, अमर परचानी, विकास गुप्ता, देवमणि पाण्डे, अजय शर्मा, राहुल शुक्ला, शिरीष अवस्थी, संजय मिश्रा, हमीद खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button