नई दिल्ली

मंदिरों में दर्शन के नाम पर हो रही भारी लूट, उज्जैन महाकाल मंदिर में तीन दर्शनार्थियों से ले लिए 750 के बदले 1500 रुपए….

नई दिल्ली । महाकाल ज्योर्तिलिंग मंदिर उज्जैन में दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को ठगने से बदमाश बाज नहीं आ रहे हैं। दर्शनार्थियों से निर्धारित राशि से अधिक रुपए लेने का मामला सामने आया है।

बदमाशों द्वारा महाकाल मंदिर में दर्शन की रसीद ब्लैक में बेचे जा रहे थे। मामला उजागर होने के बाद एक बदमाश पकड़ में आ गया और उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा तीन दर्शनार्थियों से 750 के बदले 1500 रुपए लिए गए। बता दें कि महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन रसीद दी जाती है। सहारनपुर (यूपी) से दर्शन के लिए आए निखिल, नूपुर और आकांक्षा से पकड़ाए युवक ने 750 रुपए की ऑनलाइन दर्शन रसीद के बदले 1500 रुपए लिए थे।

मंदिर के सामने दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरा सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग निकला। मंदिर में इसके पहले भी दर्शनार्थियों से ठगी और अधिक पैसे लेने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

Back to top button