मध्य प्रदेश

इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला: बोले- बीजेपी का शासन तीन पी यानी पुलिस, प्रशासन और पैसे से चल रहा

कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 'आखिर मेरा कसूर क्या था...' थीम पर लड़ेगी कांग्रेस

इंदौर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी का शासन तीन पी यानी पुलिस, प्रशासन और पैसे से चल रहा है। साथ ही उन्होंने पूछा कि धर्म पर बीजेपी का ठेका है क्या? बीजेपी ने भगवा पर पेटेंटे करा रखा है क्या? छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर हमने बनाया है। मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि वह प्रदेश को सुरक्षित रखेगी। इस बार चुनाव में हमारी थीम है- आखिर मेरा कसूर क्या था?
मीडिया से रूबरू होते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैंने कभी विधायकों की कीमत नहीं लगाई। मैंने कहा था- जो जमीनी लोग हैं, उनकी कीमत है, मैं कभी भी घटिया राजनीति पर विश्वास नहीं करता, मेरे ऊपर कोई किसी प्रकार के आरोप नहीं लगा सकता, उंगली नहीं उठा सकता। 15 महीने की सरकार में मेरे पास बीजेपी के कई लोगों के खिलाफ मामले आए, लेकिन मैंने तो कभी घटिया राजनीति नहीं की। जब बाबूलाल गौर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मैं केंद्र में परिवहन मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहा। रिकॉर्ड देख लें कि उस दौरान मैंने मध्यप्रदेश को कितनी मदद की है। लेकिन, भाजपा के लोग घटिया राजनीति करते हैं। मैं इन बातों में पढ़ना भी नहीं चाहता।
मेट्रो प्रोजेक्ट और महाकाल लोक की नींव हमने रखी थी, भूमिपूजन हमने किया था
पीसीसी चीफ ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गजब है, प्रदेश पर लगातार कर्ज पर कर्ज चढ़ता जा रहा है। भाजपा सरकार ने ऐसी स्थिति बना दी है कि ब्याज लौटाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। मैं मानता हूं मैंने भी कर्जा लिया। लेकिन, उस कर्ज को इन्वेस्ट किया, उस इन्वेस्ट से आने वाले मुनाफे से कर्ज की राशि भी जमा की। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ जनता देख रही है, वह बहुत समझदार है। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि इसकी नींव हमने रखी थी, भूमि पूजन हमने किया था, जब हमारी सरकार आई थी, इसके बाद हमारी सरकार चली गई। लंबे समय तक बीजेपी ने मेट्रो के काम को अटकाकर रखा। लोगों के विरोध के बाद ही बीजेपी ने इस काम को आगे बढ़ाया और फिर मेट्रो के काम में तेजी आई। इसी तरह उज्जैन में महाकाल लोक की नींव भी हमने रखी थी। इसके लिए 3:30 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार ने मंजूर किए थे।
मैं कोई मामा, चायवाला, राजा या महाराजा नहीं, आम आदमी हूं
बीजेपी का शासन तो तीन पी यानी पुलिस प्रशासन और पैसे से चल रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा और कहा कि शिवराज सिंह कलाकारी वाला भाषण देते हैं। खुद को कभी मामा बताते हैं, तो कभी किसान का बेटा। लेकिन, मैं मामा या किसान का बेटा नहीं, मैं चाय वाला या कोई राजा-महाराजा नहीं, मैंं कोई कलाकार भी नहीं हूं। मैं तो एक साधारण व्यक्ति हूं, जनता जानती है। विधानसभा चुनाव सभी कांग्रेसजन आम व्यक्ति बनकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की विकास यात्रा का 160 विधानसभा में विरोध हुआ है। ऐसे में आप खुद स्थिति समझ सकते हैं। आने वाले विधानसभा में कांग्रेस बीजेपी को बड़ी चुनौती देगी हम अपनी सरकार बनाकर दिखाएंगे। दिग्विजय सिंह की सक्रियता के सवाल पर नाथ ने कहा कि दिग्विजय सिंह पूरी तरह सक्रिय हैं। वे सभी परंपरागत सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और पार्टी को मजबूती दे रहे हैं।

Back to top button