रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट, स्थिति गंभीर, नारायणा हास्पिटल रायपुर में भर्ती

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ली जानकारी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आज दोपहर 12.30 बजे गंभीर स्थिति में श्री नारायणा हास्पिटल रायपुर में भर्ती किया गया है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक श्री जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली ले जाने की भी तैयारी की जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जोगी आज दोपहर 12 बजे तक स्वस्थ थे। सुबह की दिनचर्या के बाद वे व्हील चेयर पर गार्डन में घूम रहे थे। गार्डन में घूमते घूमते वे गंगा इमली खाए, इसके बाद अचानक वे बेहोश हो गए। परिवार के सदस्यों ने इस बात की जानकारी श्री नारायणा हास्पिटल के डॉ. पंकज ओमर को दी। डॉ. ओमर तत्काल श्री जोगी को देखने उनके घर पहुंचे। घर पर ही सीपीआर चालू करवाया गया और सीपीआर देते हुए उन्हें श्री नारायणा हास्पीटल में भर्ती किया गया।

अस्पताल के मेडिकल डारेक्टर डॉ. सुनील खेमका के मुताबिक श्री जोगी को घर पर ही कार्डियक अरेस्ट आ चुका था। अभी की स्थिति में उनका ईसीजी और पल्स वापस आ गया है जिसका मतलब हृदय सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है लेकिन रेस्पिनेशन सामान्य नहीं हुआ है। फिलहाल श्री जोगी वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति गंभीर है।

अमित जोगी ने बताया कि पापा की तबीयत बहुत गंभीर है। ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सबकुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे जल्द ही एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आप सबकी दुआओं की जरुरत है।

भूपेश बघेल ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वस्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी से फोन पर बात हुई। मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

मोतीलाल वोरा ने दिल्ली से पूछा हाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को जैसे ही अजीत जोगी के तबीयत के संबंध में जानकारी मिली उन्होंने फोन से बात करके जानकारी ली। कांग्रेस के नेताओं और हास्पिटल प्रबंधन से भी उन्होंने जानकारी ली है।

रमन सिंह ने की रेणु जोगी से बात

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने टि्वट कर बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत संबंधी समाचार प्राप्त होते ही श्रीमती रेणु जोगी को फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मैं ईश्वर से श्री जोगी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

Back to top button