दुनिया

जब कलेक्टर ने पटिये में बैठकर 45 मिनट तक ली समीक्षा बैठक

कलेक्टोरेट में नहीं एसडीएम कार्यालय के शेड में हुई बैठक

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह आज बड़नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम ने उनसे कार्यालय में चलकर बैठक लेने का आग्रह किया, किन्तु कलेक्टर ने वकीलों के लिये बनाये गये शेड में पटिये की टेबल पर बैठकर कहा कि यहीं मीटिंग करते हैं।

कलेक्टर मीटिंग में पूरे समय पटिये पर बैठे रहे और बाकी अधिकारी को जहां जैसी जगह मिली, वे वहां बैठकर चर्चा करने लगे। लगभग 45 मिनिट समीक्षा के बाद कलेक्टर अमले के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण करने निकल पड़े। उन्होंने पुलिस थाना कंटेनमेंट क्षेत्र एवं शिवाजी मार्ग पर जाकर कंटेनमेंट एरिया में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।

यहां कलेक्टर ने उनको देखकर बिल्डिंग की बालकनी में आ गये लोगों से भी हालचाल पूछे। कलेक्टर ने वातावरण को हल्का करते हुए एक परिवार से कहा कि बाहर आने का मन नहीं करता? इस पर परिवार के मुखिया द्वारा जवाब दिया गया कि और कुछ दिन रूक जाते हैं, बीमारी का खतरा चला जाये तो बाहर आना ही है।

Back to top button