छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कार्यभार किया ग्रहण…

बिलासपुर। जिले की नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आज कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जिले के राजपत्रित अधिकारी की बैठक लेकर अच्छी पुलिसिंग को लेकर प्राथमिकताओं के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनता के प्रति विश्वास साथ कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, उन्होंने प्रमुख रूप से कहा कि अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होगी, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। विसिबल पुलिसिंग करने के साथ ही महिला सुरक्षा पर पूरा फोकस होगा।

एसएसपी पारुल माथुर ने चार्ज लेने से पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एएसपी उमेश कश्यप ने उन्हें एसपी का चार्ज दिया। इस दौरान नवपदस्थ एसपी पारुल माथुर को अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर  एएसपी ग्रामीण रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, रोहित बघेल, सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू, सीएसपी सिविल लाइन मंजुलता बाज, डीएसपी मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, आरआई घनेन्द्र ध्रुव सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button