Uncategorized

IAS में पहली नियुक्ति : काम के जुनून ने इस अधिकारी को देशभर में बना दिया चर्चित ….

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। IAS सौम्या ने 22 दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया है। प्रसव के इतने कम समय के बाद भी, वह जनता की सेवा करने के लिए ड्यूटी पर लौटी हैं। वह अपनी गोद में एक 22 दिन की बेटी के साथ ऑफिस आती है और 10 से 12 घंटे काम करने के बाद ही घर जाती है।

पूरा देश वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित है लेकिन इसके बावजूद कई महिला अधिकारी दिन-रात ड्यूटी करके मिसाल कायम कर रही हैं। ऐसी ही एक महिला युवा IAS अधिकारी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली सौम्या 2017 बैच की IAS अधिकारी हैं। कठिन समय में घबराने के बजाय, वे समाज को चुनौती का सामना करने का संदेश दे रहे हैं। वर्तमान में, IAS सौम्या गाजियाबाद में मोदीनगर एसडीएम के रूप में तैनात हैं। वह अपनी पहली नियुक्ति के बाद से उसी शहर में सेवारत है।

IAS पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जिस पद पर रखा गया है, उससे मैं बेईमानी नहीं कर सकती। इसलिए, इस पद के साथ न्याय करना मेरी जिम्मेदारी बन जाती है। संकट के इस समय में, मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी बेटी के साथ-साथ अन्य बेटियों की भी रक्षा करूं।

Back to top button