नई दिल्ली

गुजरात के राजकोट में बेच रहा था कोरोना का फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट, अपराध दर्ज …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । गुजरात के राजकोट शहर में कोविड-19 की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बेचने के आरोप में एक प्रयोगाशाला एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पराग जोशी लोगों को 1500 रुपये में कोविड-19 की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट देता था।

एक अधिकारी ने बताया कि उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. पराग चुनारा की शिकायत के आधार पर जोशी और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून और गुजरात मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट के तहत गांधीग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि जोशी घर से नमूने इकट्ठा करने का एक केंद्र चलाता था और लोगों के नमूने लिए बगैर कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट बेचता था।

देश में पिछले 24 घंटों में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मामले बढ़े है। इस दौरान आंध्र प्रदेश,असम,चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर और नागर हवेली तथा दमन और दीव, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कनार्टक, लक्ष्यद्वीप, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले बढ़े है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नये मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है। इस दौरान 19957 मरीज स्वस्थ होने से बीमारी ठीक होने वालों संख्या 10973260 हो गई है। नए 4785 सक्रिय मामलों के साथ इसकी कुल संख्या 202022 हो गई है। इस दौरान 140 लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या 158446 हो गई है।

Back to top button