मध्य प्रदेश

9-9 हजार रुपए सैलरी वाले दो मैनेजर भाइयों के यहां नोटों का ढेर, लाखों के गहने और करोड़ों की प्रापर्टी …

मंडला. वेतन महज 9 हजार रुपए और घर में लाखों रुपए नकद के साथ ही करोड़ों की संपत्ति। शिकायत मिलने पर सोसायटी के मैनेजर दो भाइयों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने छापा मारा तो दोनों के पास लाखों रुपए नकद, सोना-चांदी सहित बड़ी मात्रा में प्रापर्टी पाई गई। ये कार्रवाई मंडला जिले के नैनपुर में हुई है, ईओडब्ल्यू ने एक साथ दोनों भाइयों के यहां दबिश देकर कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने दोनों मैनेजर भाइयों के साथ उनकी पत्नियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

ईओडब्ल्यू की टीम को राजू जायसवाल के यहां से करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है, जिसमें 10 लाख रुपए नकद, नैनपुर, मंडला और इटका में दुकानें और एक बड़ा गोदाम, चाकोरपुर स्थित पुरानी बस्ती में करीब 1 हजार स्क्वायर फीट का मकान, कई जगह पर साढ़े 400 से लेकर 5000 फीट तक के 6 प्लॉट, 3 पिकअप और स्कूटर के साथ बाइक भी मिली है। इसी के साथ सोने-चांदी के जेवर भी मिले हैं। नैनपुर के दोनों भाई राजू और गणेश जायसवाल के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को अकूत संपत्ति मिली है, उनकी यूं तो चंद रुपए महीना ही सैलरी है, लेकिन उन्होंने गड़बड़िय़ां कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली, बताया जा रहा है कि दोनों भाई सोसायटी के मैनेजर हैं, राजू जायसवाल के पास आय से करीब एक हजार गुना से अधिक संपत्ति मिली है। वहीं गणेश के यहां से भी कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मंडला जिले के नैनपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने विपणन समिति के सदस्य राजू जायसवाल और गणेश जायसवाल के घर छापेमार कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ धान खरीदी में जमकर गड़बड़ी के मामले में शिकायत हुई है, इसके चलते शनिवार को सुबह 7 बजे ही ईओडब्ल्यू की टीम राजू और महेश जायसवाल के घर पहुंच गई, इनके तीन घरों पर एक साथ छापे मारे गए, जहां से लाखों रुपए मिले हैं। बताया जा रहा है कि टीम को नकद 500, 200, 50 और 20 रुपए के नोटों की कई गड्डियां मिली हैं, फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है, बताया जा रहा है कि अभी और भी संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है।

अब तक की कार्रवाई में यह मिला

  1. –   इटका में 1830 स्क्वायर फीट में मकान और दुकान।
  2. –   बड़ी खेरमाई के पीछे दुकान, मकान और 2260 स्क्वैयर फीट का गोदाम।
  3. –   रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे 2798 स्क्वैयर फीट में 2 मंजिल मकान।
  4. –   नया पिकअप वाहन, कार, स्कूटर और बाइक।
  5. –   500, 200, 50 और 20 रुपए के नोटों की 10 लाख रुपए की गडिडयां।
  6. –   अलग-अलग स्थानों पर 400 से लेकर 5000 फीट तक के 6 प्लॉट।
Back to top button