छत्तीसगढ़रायपुर

कर्मचारी और मीशीन भी पकड़ नहीं पाई नकली नोट, बैंक में 4 साल में जमा हो गए 5.60 लाख रुपये, FIR …

रायपुर । कालाधन सामने लाने और नकली नोटों के कारोबार पर अंकुश लगाने 8 नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बदली कराने के ऐलान किया और 2000, 500, 200 के नए नोट जारी कर सुरक्षा पहलुओं का भी दावा किया गया था। बाजार में लाए गए नरेंद्र मोदी के नए नोटों से ही अब फर्जीवाड़े का खेल शुरू हो गया है। मशीन और बैंक के कर्मचारी ही नकली नोट को नहीं पहचान पा रहे हैं।

राजधानी रायपुर के एक्सीस बैंक में 4 साल में 5 लाख 60 हजार रुपये नकली नोट जमा हो गए। जानकारी होने पर अब एक्सीस बैंक प्रबंधन ने सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला एक्सिस बैंक लिमि. करेंसी चेस्ट ब्लॉक ए-1 पुजारी चेंबर्स पचपेड़ी नाका रायपुर का है। बैंक प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज कराई। 4 साल से बैंक में कोई नकली नोट जमा कर रहा है। करीब चार साल से बैंक में 52 बार में 5,60,560 रुपये (पांच लाख साठ हजार पांच सौ साठ रूपये) जमा हुए हैं। पुलिस ने गैर जमानतीय धारा के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस बैंक में जमा जाली नोट में 2000, 500, 200, 100, 50, 10 रुपए के नकली नोट शामिल है।

थाना प्रभारी एसपी तिवारी ने बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक 5.60 लाख से ज्यादा की रकम बैंक में जमा की गई है। 10 रुपये से लेकर 2000 के जाली नोट को अज्ञात आरोपियों द्वारा एक्सीस बैंक लिमिटेड पचपेड़ी नाका रायपुर में जमा किया गया है। बैंक की शिकायत पर धारा 489-B के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कुल 52 मूल शिकायत आवेदन पत्र में सलंग्न किया गया है।

पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज और बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। इधर पुलिस भी हैरान है कि आम आदमी धोखा खा जाता है, लेकिन बैंक के कर्मचारी व मशीन भी धोखा खा गए यह बड़ा सवाल है।

Back to top button