मध्य प्रदेश

भीड़ बढ़ने से ओंकारेश्वर में झूला पुल का तार टूटकर झूला, मची अफरा-तफरी, घबराकर इधर-उधर भागे लोग

हाे सकता था मोरबी जैसा हादसा, घटना के बाद प्रशासन ने पुल से आवाजाही रोकी

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के विख्यात तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग तक पहुंचने के लिए नर्मदा नदी पर बने पैदल झूला पुल का एक तार टूटकर झूल गया। शिवरात्रि से तीन दिन पूर्व बुधवार सुबह जैसे ही पुल टूटा, यहां हड़कंप मच गया, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद तत्काल ही पुल से आवाजाही रोक दी गई। प्रशासन के साथ ही एनएचडीसी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

बताया जा रहा है कि इस पैदल झूला पुल (सस्पेंशन ब्रिज) का एक तार बुधवार सुबह टूटकर जमीन पर आ गिरा। अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि तार टूटते हुए लोगों ने देख लिया और आवाजाही रोक दी गई, अन्यथा गुजरात के मोरवी जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि मोरबी में झूला पुल गिरने के बाद ओंकारेश्वर के इस झूला पुल की भी जांच की गई थी। तब अधिकारियों ने इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया था। लेकिन, आज की घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान लग गया है।

ज्योतिर्लिंग तक श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए ओंकारेश्वर में यह झूला पुल 18 साल पहले बनाया गया था। सुबह 6:00 बजे के आसपास भीड़ का दबाव बढ़ने से नए झूला पुल का सपोर्टिंग तार टूट गया। ब्रम्हपुरी साइड वाले स्तंभ के पास की तान टूटने से जोर की आवाज आई। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई और यात्री इधर-उधर भागने लगे। अफरातफरी का माहौल निर्मित जरूर हो गया, किंतु कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारों का कहना है कि नियमित रूप से ध्यान ना रखे जाने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, पुल का केवल एक तार टूटा है जिससे पुल गिरने की कोई आशंका नहीं है। जिला प्रशासन ने पुल से आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। इसके साथ ही एनएचडीसी के अधिकारियों द्वारा पुल की जांच भी की जा रही है।

एनएचडीसी के अधिकारियों के अनुसार झूला पुल का तार टूटा है, उसकी रिपेयरिंग के बाद ही पुल से आवाजाही संभव हो सकेगी। तार को जोड़कर पुल की मरम्मत के बाद भार क्षमता के अनुरूप ही पुल पर आवाजाही शुरू की जाएगी। तब तक झूला पुल बंद रहेगा। खंडवा कलेक्टर अनूप सिंह ने भी कहा है कि टेक्निकल टेस्टिंग के बाद ही झूला पुल शुरू किया जाएगा। ज्ञात हो कि 18 तारीख को महाशिवरात्रि है और सोमवार को सोमवती अमावस्या भी आ रही है। ऐसे में यहां 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। पुल टूटने से यहां आनेवाले भक्तों की भीड़ को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Back to top button