मध्य प्रदेश

झाबुआ जिले में दो स्थानों पर बड़े हादसे: गैस सिलेंडर का ट्रक और कैमिकल से भरा टेंकर पलटा, टेंकर ड्राइवर की मौत, ट्रक चालक व दोनों के क्लीनर घायल

गैस सिलेंडर के ट्रक में आग लगी, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट, 2 घंटे बंद रहा स्टेट हाईवे, आसपास का इलाका कराया गया खाली, ग्रामीणों में दहशत फैली

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पेटलावद के पास सारंगी चौकी क्षेत्र में बदनावर-झाबुआ स्टेट हाईवे पर बुधवार को दो बड़े हादसे हुए। एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक हादसे में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। जबकि दूसरे हादसे में केमिकल से भरा ट्रक पलटा। गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते गैस के सिलेंडर एक के बाद ब्लास्ट होने लगे। दोनों हादसों से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

पुलिस के मुताबिक पहला हादसा सारंगी चौकी अंतर्गत ग्राम महूड़ा में हुआ। यहां अपरान्ह करीब साढ़े 11 बजे हाइड्रोजन गैस के सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। जिससे गैस सिलेंडर एक के बाद एक धमाकों के साथ फटने लगे। आवाज सुन घटनास्थल के आसपास खेतों में काम कर रहे लोग खौफजदा हो गए। सिलेंडरों की आग से दूर-दूर तक धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। वहीं, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद दोनों ओर का यातायात 5 किमी पहले रोक दिया गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही झाबुआ और अलीराजपुर जिले की पुलिस पहुंची। साथ ही थांदला और पेटलावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, कई घंटों बाद भी किसी को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया। हादसे के बाद सिलेंडर से भरे ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने तुरंत निकाल लिया। वह गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से रतलाम रेफर किया गया।

थांदला के दमकल चालक ने दिखाई हिम्मत

हादसे के बाद पुलिस ने आसपास के गांव व ढाबों पर मौजूद लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। साथ ही मार्ग पर मौजूद छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला। आग बुझने के दो घंटे बाद मार्ग पूरी तरह चालू हो सका। मौके पर राजस्व अमले की टीम व स्टाफ भी मौजूद रहा। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर थांदला का दमकल चालक सबसे पहले मौके पर पहुंचा। उसने पहले खुद पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहा। इसके बाद उसने दो अन्य दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाया।

दूसरा हादसा: पत्थरपाड़ा में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौत

बुधवार को ही दोपहर 12 बजे थांदला-बदनावर स्टेट हाइवे पर सारंगी पुलिस चौकी से दो किलोमीटर दूर पत्थरपाड़ा में हुआ, जहां केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में टैंकर का क्लीनर घायल हुआ है। ग्रामीणों ने ड्राइवर को निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने के बाद जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में टेंकर चालक पर्वत सिंह पिता मांगीलाल निनामा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक के शव को निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं, घायल क्लीनर को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Back to top button