
बिलासपुर। भोजली घाट पटेल मोहल्ला तोरवा में भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव द्वारा 23 अगस्त 2021 को भोजली के पावन पर्व पर भोजली प्रतियोगिता एवं लोक कलाकारों के द्वारा नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
भोजली बोने वाले 7 ग्रुप में नकद पुरस्कार एवं सभी को सांत्वना एवं छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में आना अनिवार्य को ही पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होंगे छालीवुड सुपर स्टार फिल्म अभिनेता दिलेस साहू नई फिल्म मोर जोड़ी दार और लेखक अनुपम मनहर शामिल होंगे।