मध्य प्रदेश

गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ बड़ा एक्शन: लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में 70 ठिकानों पर एनआईए की रेड

मध्य प्रदेश के नागदा से एनआइए ने चार लोंगों को हिरासत में लिया, मूसेवाला की हत्या के आरोपियों ने उज्जैन में काटी थी फरारी

भोपाल/उज्जैन। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कुख्यात गेंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बावना के गुर्गों के करीब 70 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। एनआईए की टीमों द्वारा मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा के साथ ही अन्य शहरों में भी रेड की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एमपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी दोनों के गुर्गों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। एनआईए ने यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बावना से पूछताछ के बाद गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को तोड़ने के लिए की है, जो अभी जारी है।

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने योगेश के घर फरारी काटी थी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार पुलिस रिमांड पर चल रहा है। लॉरेंस के खिलाफ पूरे देश में इतने मामले दर्ज हैं कि किसी न किसी राज्य की पुलिस उसे रिमांड पर लेती रहती है। मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस ने लॉरेंस को एक महीने तक रिमांड पर रखा था। इसके बाद एनआईए ने लॉरेंस को पंजाब से रिमांड पर लेकर दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की थी।

नागदा में दो स्थानों पर चल रही है कार्रवाई

उज्जैन जिले की नागदा तहसील के दो स्थानों बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत योगेश भाटी के दुर्गा कालोनी स्थित घर और नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम रत्नाखेड़ी में एक अन्य ठिकाने पर एनआईए की टीम ने आज तड़के छापा मारा है। एनआईए की टीम आने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। एनआईए इससे पहले भी योगेश भाटी से पूछताछ कर चुकी है।

एनआईने नागदा से योगेश भाटी सहित 4 को उठाया

सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में रेड के दौरान आज नागदा के दोनों स्थानों से एनआईए ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक का नाम योगेश भाटी बताया गया है। उससे दिल्ली के गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है। योगेश भाटी लारेंस से तिहाड़ जेल में मिला था। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस मुख्यालय में राकेट दागने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग के 11 आरोपियों में दो फरारी के दौरान उज्जैन और नागदा में रुके थे। एनआइए की कार्रवाई के दौरान आसपास के तीन थानों का पुलिस बल भी तैनात रहा। हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों को एनआइए ने कुछ खास जानकारी नहीं दी है।

हथियारों के लोकल सप्लाई नेक्सेस पर भी की जा रही कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि एनआईए मध्य प्रदेश में सिकलीकर गैंग पर भी कार्रवाई कर रही है। मध्य प्रदेश में स्थानीय तौर पर हो रही अवैध हथियारों की सप्लाई के नेक्सेस को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि इन अवैध हथियारों की बिटकॉइन के जरिए फंडिंग की जा रही है।

एनआईए को इनकी भी है तलाश

बताया जाता है एनआईए देशभर में 7 लोगों की तलाश में भी यह छापे मार रही है। इसमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का मो. साजिद, डॉक्टर शहनवाज, मिराज, मो. खालिद, मो. राशिद, अनवर हुसैन और वासिक के नाम शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पंजाब में मारे गए छापे

एनआईए ने मंगलवार सुबह-सुबह देशभर में 70 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनमें से सबसे ज्यादा 30 छापे पंजाब में मारे गए हैं। पिछले शनिवार को एनआईए ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे। इससे एक दिन पूव्र ही एजेंसी ने 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर मादक पदार्थ जब्ती मामले में 22 आरोपियों के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। इसमें अफगानिस्तान के भी 7 लोग शामिल हैं।

लॉरेंस के आईएसआई से कॉन्टैक्ट का खुलासा, मंगवाए थे हथियार

खुफिया एजेंसियों की जांच में गैंगस्टर लॉरेंस का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने की बात सामने आई है। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे। जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर फायरिंग कराने के मामले में लॉरेंस अभी जयपुर पुलिस की कस्टडी में है। लॉरेंस से सेंट्रल आईबी के सीनियर अफसरों ने भी शनिवार को जयपुर में 5 घंटे पूछताछ की।

पहले से थी लॉरेंस के पाकिस्तानी कनेक्शन की जानकारी

बताया जाता है कि एनआईए को लॉरेंस के पाकिस्तान में संबंधों को लेकर पहले से जानकारी थी। पहले भी एनआईए ने करीब एक महीने तक दिल्ली में लॉरेंस से उसकी इंटरनेशनल गैंग के सदस्यों की जानकारी ली थी। जांच एजेंसी को पता चला कि लॉरेंस की गैंग हैंडमेड हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती है। उनके पास जो भी हथियार हैं, विदेशी हैं। ये हथियार तस्करी कर लाए जाते हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान भी जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वो भी विदेशी ही थे। इसके बाद जांच एजेंसियों ने लॉरेंस से हथियार भारत तक कैसे आ रहे हैं? इसे लेकर पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि पाक की ओर से हथियार राजस्थान होते हुए सर्कुलेट हो रहे हैं। इस पर जांच एजेंसियों ने राजस्थान के उन जिलों में सर्चिंग की थी, जो पाक सीमा से जुड़े हुए थे। हालांकि, इस जांच में एनआईए को कई इनपुट तो मिले, लेकिन हथियार नहीं मिले।

6 महीने से लॉरेंस और बवाना गैंग के खिलाफ की जा रही छापेमारी

ज्ञात हो कि पिछले 6 माह के दौरान एनआईए ने लॉरेंस, नीरज बवाना, बंबीहा ग्रुप सहित उत्तर भारत में एक्टिव तमाम गैंगस्टर और उनके गुर्गों के ठिकानों पर कई बार कार्रवाई की है। सितंबर 2022 से शुरू हुई यह कार्रवाई लगातार जारी है। लेकिन, गैंगस्टर के खिलाफ आज से पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अलावा खुफिया इनपुट के आधार पर तमाम खुफिया एजेंसियां गैंगस्टर का गठजोड़ तोड़ने में जुटी हैं।

Back to top button