छत्तीसगढ़रायपुर

यशोबंती साहू ने बताया, पति की मौत के बाद खेत का धान को कोटवार काट ले जाता है, बसना तहसीलदार ने बना दिया है पट्टा, सीएम ने दिए जांच के आदेश …

रायपुर। यशोबंती साहू ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके जमीन पर लगे धान को एक कोटवार काट ले जाता है, बसना तहसीलदार ने उसका पट्टा बना दिया है। सभी जगह शिकायत कर चुकी हूं।

उनकी शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि तहसीलदार गलत है तो निलंबित करें और कोटवार दोषी है तो बर्खास्त करें।

Back to top button