नई दिल्ली

BJP का दावा- AAP का पाप, शराब घोटाले के पैसों का गुजरात चुनाव में इस्तेमाल …

नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित शराब नीति घोटाले को लेकर AAP और BJP के बीच पहले से ही जुबानी जंग जारी है। इस बीच अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक आरटीआई से हुए कथित खुलासे को लेकर आप पर निशाना साधा है। पूनावाला ने आरोप लगाया है कि ‘आप की नई शराब नीति’ की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है।

पूनावाला ने दावा किया है कि 288 दिनों में 2000-2300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पूनावाला ने कहा, ‘आप सरकार की नई शराब नीति की वजह से करीब 2000-2300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पुरानी शराब नीति की वजह से सिर्फ सितंबर के महीने में 768 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इसका मतलब यह हुआ है कि करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई हर रोज होती थी।

जबकि नई शराब नीति से करीब 5,036 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी वो भी करीब साढ़े सात महीने में। इसका मतलब यह हुआ है कि प्रतिदिन 14.4 करोड़ रुपये की कमाई हो रही थी।’ भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया है कि शराब घोटाला इससे कही बड़ा है।

शहजाद पूनावाला ने कहा है कि इस नुकसान के अलावा कई अन्य तरह का नुकसान भ्रष्टाचार और आप नेताओं तथा बिचौलियों द्वारा ली गई कमीशन की वजह से हुआ है। पूनावाल ने आरोप लगाया कि इन पैसों का इस्तेमाल आप ने पंजाब चुनाव में किया और अब गुजरात चुनाव में भी कर रहे हैं।

पूनावाला ने कहा कि जब कभी शराब नीति को लेकर सवाल पूछे जाते हैं आम आदमी पार्टी के नेता खुद को पीड़ित बताने लगते हैं। पूनावाला ने कहा, ‘हमारे प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा, मनोज तिवारी, परवेश वर्मा, और आदेश गुप्ता ने करीब एक महीने पहले 10-12 सवाल पूछे थे।

कमीशन को आखि क्यों बढ़ाया गया? धवन रिपोर्ट में की गई सिफारिशों के बावजूद होलसेल नीजि कंपनियों को क्यों दिया गया? लाइसेंस का समय क्यों बढ़ाया गया? कैश में पैसे क्यों लिये और पंजाब में इस्तेमाल क्यों हुआ? बिना प्रक्रिया का पालन किये महंगे बीयरों पर छूट क्यों दी गई? पूनावाला ने आप सरकार की शराब नीति को पापकारी बताया। पूनावाला ने कहा कि आप का पाप सामने आ गया है।

बता दें कि बीते 18 अगस्त को शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कि आवास पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने शराब घोटाले में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें आबकारी अदिकारी से लेकर शराब कंपनी, डीलर और अज्ञात लोग भी शामिल हैं।

चूकि इस मामले में दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी कहे जाने वाले और उपमुखयमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीधे भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लिहाजा बीजेपी इस मामले को लेकर काफी हमलावर है। हालांकि, आम आदमी पार्टी और उसके नेता शराब नीति में किसी भी प्रकार के घोटाले से इनकार करते रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति को साल 2021 में अरविंद केजरीवाल कैबिनेट ने अनुमति दी थी। इसी नीति की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि दिल्ली की आप सरकार को बाद में इस शराब नीति को वापस लेना पड़ा था।

Back to top button