नई दिल्ली

गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी, 15 साल से कम उम्र के बच्चों नहीं मिलेगी एंट्री …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को नए दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही शिरकत करने की इजाजत है तथा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने ट्वीट किया कि समारोह में शामिल होने के लिए जरूरी है कि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई गई हों। विजिटर्स से आग्रह है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। पुलिस ने यह भी कहा कि लोगों को राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

पुलिस ने कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को गणतंत्र दिवस समारोह में आने की इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि कोविड वैक्सीन अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था और इस महीने से यह 15-18 साल के उम्र के किशोरों के लिए भी शुरू कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने दिशानिर्देशों में कहा कि विजिटर्स के बैठने के लिए खंड सुबह सात बजे खोल दिए जाएंगे और वे इसके हिसाब से पहुंचें। पुलिस ने कहा कि पार्किंग का स्थान सीमित है, लिहाजा विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वे कार पूल करें या टैक्सी का इस्तेमाल करें। पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है। पुलिस ने ट्वीट किया कि हर पार्किंग क्षेत्र में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियों को जमा कराने की भी व्यवस्था है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा था कि राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अस्थाना ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल और कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों को भी तैनात किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मीडिया से बात करते हुए अस्थाना ने कहा था कि 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 इंस्पेक्टर समेत दिल्ली पुलिस के 27,723 कर्मियों को परेड की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इनकी सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में दिल्ली पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से आतंक रोधी उपाय और मजबूत किए हैं।

Back to top button