नई दिल्ली

बीजेपी ने किया ये सनसनीखेज दावा : कहा- महाराष्ट्र में हो रहा कोरोना वैक्सीन घोटाला …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । भारत में बुरी तरह से फैले कोरोना वायरस ने लोगों की नाक में दम किया हुआ है। वहीं वैक्सीन की किल्लत भी देखने को मिल रही है। हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण करा लिया है। इस बीच  महाराष्ट्र के मुलुंड के भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने कोरोना वैक्सीन घोटाले का दावा किया है और जांच की मांग की है।

महाराष्ट्र के मुलुंड के भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि- कल एक महिला ने मुझे अपनी पहली खुराक का प्रमाणपत्र दिखाया, जो वैक्सीन न लेने के बावजूद उसके घर पर पहुंचाया गया था। अब उसे डर है कि उसे पहली खुराक मिलेगी या नहीं। यहां एक बड़े वैक्सीन घोटाले की गंध आ रही है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुंबई में हर टीका का ऑडिट कराया जाना चाहिए। दोषी पाए गए बीएमसी के किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए। अगर मुझे BMC आयुक्त से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखूंगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा अब तक राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों को 18 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई हैं। 90 लाख से अधिक खुराक अभी भी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा 7 लाख से अधिक खुराक अगले 3 दिनों में राज्यों को दी जाएगी।

Back to top button