Uncategorized

बिलासपुर मंडल ने 100 मिलियन टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार किया 

बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल ने 10 महीने में 100 मिलियन टन माल ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया है। कोरोना काल के बाद भी मंडल पूरी तरह से लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

बिलासपुर मण्डल अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से कोरोनाकाल की चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए अपने सर्वाधिक लदान करने वाले मंडलों में से एक होने के खिताब एवं परंपरा को बरकरार रखने की ओर अग्रसर है । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी अपनी ठोस इरादों की बदौलत बिलासपुर मण्डल ने आपदा को अवसर में बदलते हुए न केवल रिकार्ड के मैंटेनेंस कार्य हुए बल्कि अधोसंरचना के लिए कार्य भी तीव्र गति से किया गया। इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के 01 अप्रैल 2020 से आज 07 जनवरी 2021 को बिलासपुर मण्डल द्वारा 100 मिलियन टन माल लदान के आंकड़े को पार कर कीर्तिमान स्थापित किया गया तथा अपनी लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर है।
इस अवधि में लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानो के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है । इनमें कोयला, क्लिंकर, खाद्यान, रासायनिक खाद एवं लौह अयस्क की सर्वाधिक लदान की गई है।
मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक सहाय ने अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी गई एवं बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ।

Back to top button