छत्तीसगढ़रायपुर

हर नागरिक एक पौधा लगाने का संकल्प लें …

राजनांदगांव । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सभी नागरिकों से पौधरोपण करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि पौधों से हमें शुद्ध वायु मिलती है और यह हमारे जीवन के लिए आवश्यक है।

हम सभी को पर्यावरण संतुलन एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए वृक्षारोपण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक होना चाहिए। अपने आत्मीय स्वजन की स्मृति में सभी पौधरोपण करें। पर्यावरण का संरक्षण और इसका संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी जितना अधिक हो सके पौधरोपण करें और अपनी भागीदारी निभाएं। पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा और पोषण भी करें। पौधे खुशी, उल्लास और शांति का प्रतीक है। आइये हम सभी धरती को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें। हर नागरिक एक पौधा लगाने का संकल्प लें।

Back to top button